34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जैव विविधता के मामले में धनी है दुमका, पहचान दिलाने की जरूरत

पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, बोले डीसी

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका नगर. भारतीय पौधा किस्म और कृषक प्राधिकरण नयी दिल्ली व कृषि विज्ञान केंद्र दुमका द्वारा पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दुमका कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इसमें करीब 300 किसान व 60 विभागीय पदाधिकारी ने भाग लिया. अध्यक्षता उपायुक्त अंजानेयुलु दोड्डे द्वारा की गयी. इसमें 350 किसानों ने देशज किस्मों का पंजीकरण कराया. उपायुक्त अंजानेयुलु दोड्डे ने किसानों द्वारा लाये गये देशज प्रादर्श की सराहना की. कहा कि दुमका जैव विविधता के मामले में धनी है. इसे पहचान दिलाने की जरूरत है. उन्होंने जिले में किसानों द्वारा उत्पादित किए जा रहे लाल चावल के देशज किस्म की प्रशंसा की और कृषि विज्ञान केंद्र के इस दिशा में किए जा रहे है. कार्य को सराहा. उन्होंने सभी विभागों को इस दिशा में पहल करने को कहा है. रजिस्ट्रार एचसी सिंह ने कृषक अधिकार अधिनियम 2001 की तकनीकी व्याख्या की. कहा कि किसानों की पहचान के लिए प्राधिकरण हर समय उनके साथ खड़ा है. जो उनके देशज किस्मों को न सिर्फ पहचान दिलाता है. बल्कि पारितोषिक भी दिलवाता है. कहा कि अबतक पंजीकृत फसलों एवं किस्मों में सबसे ज्यादा योगदान झारखंड का है. निश्चित ही यह कार्यक्रम उनके इस योगदान को और भी आगे बढ़ायेगा. दुमका देशज फसलों व किस्मों का हॉटस्पॉट : डॉ किरण इस अवसर पर डॉ किरण सिंह ने कहा कि दुमका देशज फसलों एवं किस्मों का हॉटस्पॉट है, जहां जैव विविधता भरी पड़ी है. उद्यान एवं फलों से संबंधित जैव विविधता गांव में बेहतर ढंग से संयोजित हुआ है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं का योगदान बहुत ज्यादा है. कृषि विज्ञान केंद्र लगातार देशज किस्मों को प्रकाशित-प्रसारित करने की कोशिश कर रहा है. ताकि किसानों को उनके योगदान का लाभ मिल सके. आने वाले पीढ़ी भी इससे फायदा उठायें. मंच संचालन किरण मेरी कंडीर ने किया. कार्यक्रम में फूलो झानो मुर्मू कालेज ऑफ डेयरी टेक्नॉलोजी हंसडीहा के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय कुमार, गोड्डा एग्रीकल्चर कालेज के डॉ अमृत कुमार झा, केवीके जामताड़ा से अ प्रमोद कुमार, देवघर से डॉ पूनम सोरेन, आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ संजय मंडल, केवीके दुमका जयंत कुमार लाल, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दुमका से डॉ एके साहा, ओपी मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel