प्रतिनिधि, रानीश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसकुली परिसर में खोदे गये बड़े-बड़े गड्ढे से हादसा होने की आशंका बनी है. परिसर में करीब तीन महीना पहले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण के लिए संवेदक के द्वारा नींव खोदा गया था. पर स्थानीय लोगों ने परिसर में दो-दो स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का विरोध किये जाने पर पीएचसी परिसर में भवन निर्माण बंद कर संवेदक के द्वारा बांसकुली लैंपस के पास भवन निर्माण शुरू किया है. वहीं पीएचसी परिसर में खोदे गये जानलेवा गड्ढा नहीं भरा गया है. बड़े-बड़े गड्ढे में किसी बच्चा या मवेशी गिर जाने से बड़ा हादसा होने की संभावना है. पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. फिर भी अभी तक खोदे गये गड्ढे बंद नहीं कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल से पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में संवेदक को कई बार कहा गया है फिर भी गड्ढे को नहीं भरा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

