प्रतिनिधि, जामा जामा थाना अंतर्गत दुमका-पालाजोरी मुख्यमार्ग में लकरजोरिया मोड़ से थोड़ी आगे बीचकोड़ा गांव के भुटकापाड़ा टोला के पास गुरुवार को स्कूटी सवार व्यक्ति असंतुलित होकर गिरकर बेहोश हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने जामा थाना को सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर एएसआइ मधुसुदन प्रसाद राय पहुंचे एवं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार का इलाज चल रहा है. स्कूटी को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि स्कूटी सवार नशे की हालात में है. वह कुछ नहीं बोल पा रहा है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

