संवाददाता, दुमका गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी द्वारा प्रकाशित हूल सोम्बाद पत्रिका का विमोचन बैसी के संरक्षक डाॅ धुनी सोरेन ने किया. कहा कि हूल बैसी पिछले 20 वर्षों से हूल सोम्बाद पत्रिका में विभिन्न लेख, कहानी एवं रचनाओं के माध्यम से अपने समाज को समय के साथ आगे आने के लिए व साहित्य को बचाए रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. यह सिलसिला जारी रहे, इसका प्रयास होना चाहिए. समाज में शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ताकत है, जो समाज को बेहतर बना सकती है. इसलिए हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. पीके हेंब्रम ने कहा कि अभी तक अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा का एकरूपता नहीं हो पायी है, जो दुखद है. मौके पर सचिव मानुएल सोरेन, सनातन मुर्मू, डाॅ जी हांसदा, दिलीप टुडू, जीतेश टुडू, सुलेमान मरांडी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है