22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बादलपाड़ा मौजा में छह अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग

अभियान के दौरान छह अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया. टीम ने जेसीबी मशीन से पांच सक्रिय एवं एक बंद खदान पर मिट्टी डालकर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया.

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा मौजा में मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान छह अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया. टीम ने जेसीबी मशीन से पांच सक्रिय एवं एक बंद खदान पर मिट्टी डालकर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान एक अवैध खदान के अंदर सहारे के लिए ईंट–सीमेंट से बनायी गयी दीवार पायी गयी. बाहर भी कई ईंटें रखी मिलीं, जिन्हें जब्त किया गया. डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि बादलपाड़ा क्षेत्र में साइकिल व बाइक के माध्यम से अवैध कोयला निकासी और सप्लाई की सूचना मिलने पर यह विशेष छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अवैध खदानों पर कार्रवाई जारी रहेगी तथा कोयला माफियाओं की पहचान कर कठोर कदम उठाए जाएंगे. बताया गया कि बादलपाड़ा, लिटियापहाड़ और कल्याणपुर क्षेत्रों की अवैध खदानों से निकाला गया कोयला स्थानीय क्षेत्रों में खपाया जाता है. वहीं, बाइक व जुगाड़गाड़ी से पश्चिम बंगाल सीमावर्ती इलाके में डंप कर ट्रकों से अन्य स्थानों पर भेजा जाता है. अभियान में सीओ कपिलदेव ठाकुर, वन विभाग के प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल, खनन निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, मंजीत दुबे, एसआई आशीष कुमार भारद्वाज, राकेश भगत, मो इमरान सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel