23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असफलताओं से घबराएं नहीं, चुनौती मानकर आगे बढ़ते जाएं

विधायक ने कहा कि यहां के शिक्षक, छात्रों व अभिभावकों ने बेहतर माहौल देने काम किया है. क्षेत्र के विद्यालय में संसाधन की कमी है. एक प्रतिनिधि के नाते उसे पूरा किया जाएगा.

सरैयाहाट. झारखंड अधिविद्य परिषद के मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक लानेवाले छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन सरैयाहाट के प्लस टू विद्यालय परिसर में बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार एवं डीइओ भूतनाथ रजवार उपस्थित थे. कार्यक्रम में चयनित मैट्रिक व इंटर के विद्यालय टॉपर्स को मेडल व उपहार स्वरूप स्मार्ट वॉच प्रदान किया गया. वहीं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. श्री यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि मैट्रिक व इंटर शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव होते हैं. कहा कि असफलताएं जीवन का हिस्सा हैं लेकिन यदि छात्र लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें, तो सफलता अवश्य मिलती है. डॉ कलाम साहब जब इंजीनियरिंग पास कर एयरफोर्स में जाना चाहते थे, तब कुछ नंबर के लिए वे अटक गए. उनके मन में निराशा जगी तो उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया. तभी उनकी मुलाकात शिवानंद महाराज से हुई. उन्होंने कहा कि बेटा यह तुम्हारे लिए छोटा काम था. ईश्वर ने तुम्हें बड़ा काम के लिए बनाया है. और हुआ भी यही. वे मिसाइलमैन बने, फिर देश के राष्ट्रपति भी. विधायक ने कहा कि अगर मंजिल पाने की राह में असफलता आ जाती है तो घबराना नहीं है. उसे एक चुनौती के रूप में लेकर आगे बढ़ना है. कहा कि यहां के शिक्षक, छात्रों व अभिभावकों ने बेहतर माहौल देने काम किया है. क्षेत्र के विद्यालय में संसाधन की कमी है. एक प्रतिनिधि के नाते उसे पूरा किया जाएगा. यह भी आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बच्चों से कहा कि समाज ने आपको जो दिया है, उसे भूलना नहीं है. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि सफलता सभी को सहज नहीं मिलती, बल्कि जो निरंतर परिश्रम करते हैं वही अपनी मंजिल को पाते हैं. डांस करना कला है, जीवन जीना भी एक कला है. हम भी सरकारी स्कूल में पढ़कर आगे बढ़े हैं. हम भी मैट्रिक में दो बार फेल हुए थे. लेकिन हतोत्साहित नहीं हुए. हम तो पहले पायदान में पिछड़े थे, आप ने उसको पार कर लिया है. आनेवाला समय आपका चुनौतीपूर्ण होनेवाला है. इसलिए अच्छे दोस्त रखें. दिमाग की खिड़की को हमेशा खुला रखें. अच्छे लोगों के संपर्क में रहें. जिस विषय में रुचि है उसी को लेकर आगे बढ़ें. अपनी ताकत को समझें. तीन चार साल धैर्य रखें. कठोर परिश्रम करें. अगर आपने समय का प्रबंधन करना सीख लिया तो सफलता पाने से कोई भी आपको रोक नहीं सकता है. डीइओ श्री रजवार ने कहा कि वे भी मैट्रिक में थर्ड डिविजन से पास हुए थे. उसके बाद उस कमी को एक चुनौती के रूप में लेकर आगे बढ़े. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखे. उसके बाद आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया. जेपीएससी क्लियर कर डीईओ बना हूं. कहा कि आपको कभी भी जीवन में निराश नहीं होना है. प्रभारी प्राचार्य बीरेंद्र कुमार ने कहा कि यहां के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन तभी संभव हो पाया, जब शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की. इस दौरान प्लस टू स्कूल सरैयाहाट, प्लस टू स्कूल हंसडीहा, प्लस टू स्कूल महूरा, पीएमश्री उच्च विद्यालय ककनी, प्लस टू विद्यालय गादीझोंपा, प्लस टू मिर्जापुर, उच्च विद्यालय सर्वाधाम, उच्च विद्यालय धनवै, उच्च विद्यालय दिग्घी, उच्च विद्यालय चिन्हुटिया, उच्च विद्यालय चंदूबथान, उच्च विद्यालय केंदुआ, प्रॉजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सरैयाहाट, कस्तूरबा स्कूल सरैयाहाट सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बच्चे सम्मानित किये गये. मौके पर अजीत कुमार महात्मा, बीडीओ महेश्वरी यादव, अजीत कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, बीइइओ करुणा कुमारी, प्रमुख ललिता मरांडी, प्रभारी प्राचार्य बीरेंद्र कुमार, भोला भारती, कुलदीप कुमार, शशि कुमार, परमानंद यादव, ध्रुव कुमार, नवनीता सोरेन, चरकापाथर मुखिया प्रीति हांसदा सहित बिनोद यादव, दीपक यादव, अशोक यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel