15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंभीर बीमारी योजना के 12 लाभुकों के बीच सांसद ने बांटे 4.5 लाख के चेक

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष से जिले के 12 गंभीर रूप से बीमार लाभुकों को कुल 4.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। चेक वितरण दुमका सांसद नलिन सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विभिन्न प्रखंडों के कैंसर, किडनी, पेट की बीमारी और अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को राशि दी गई। सांसद और विधायक की अनुशंसा पर सहायता प्रदान की गई। सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार समय पर सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि जिला परिषद अध्यक्ष ने योजना को गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत बताया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रतिनिधि, काठीकुंड. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत बुधवार को दुमका में सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री राहत कोष से जिले के विभिन्न प्रखंडों के 12 गंभीर रूप से बीमार लाभार्थियों को कुल 4.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. सांसद नलिन सोरेन की अनुशंसा पर काठीकुंड प्रखंड के बाहा हेंब्रम (कैंसर) को 50 हजार, बबीता देवी (पेट की बीमारी) को 30 हजार, धावाटाड़ गांव की सुसारी देवी (किडनी रोग) को 50 हजार, शिकारीपाड़ा प्रखंड की सुनीता हांसदा (कैंसर) को 35 हजार, टोंगरा थाना क्षेत्र के मो. अब्दुल मुतलिब (गंभीर बीमारी) को 30 हजार, रानीश्वर प्रखंड की संगीता सरकार (ट्यूमर) को 30 हजार, रामगढ़ प्रखंड के गोकुल मंडल और सुभाषचंद्र सेन (दोनों कैंसर रोगी) को 30-30 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. विधायक आलोक कुमार सोरेन की अनुशंसा पर काठीकुंड प्रखंड के रोशन मुर्मू (पेट की बीमारी) को 50 हजार, शिकारीपाड़ा प्रखंड के जुनास मरांडी (किडनी रोग) को 40 हजार, बुचाआम गांव के गुलाम सरवर (दुर्घटना में कमर टूटी) को 40 हजार और रानीश्वर प्रखंड के अनवारूल हक (कैंसर) को 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई. सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री राहत कोष आमजन के लिए जीवनरेखा साबित हो रहा है. जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है और जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा से सहायता सही लाभुकों तक पहुंच रही है. इस अवसर पर जेएमएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता रॉबिन लाहा, संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel