21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संताल समुदाय ने दशांय पर्व पर होर्डिंग न देने पर जतायी नाराजगी

शारदीय नवरात्र के बीच दुमका जिले में संताल आदिवासी समुदाय में नाराजगी देखने को मिली है. शहर के चौक-चौराहों पर दुर्गापूजा व दशहरा की शुभकामनाओं के होर्डिंग लगाये गये हैं,

दुमका. शारदीय नवरात्र के बीच दुमका जिले में संताल आदिवासी समुदाय में नाराजगी देखने को मिली है. शहर के चौक-चौराहों पर दुर्गापूजा व दशहरा की शुभकामनाओं के होर्डिंग लगाये गये हैं, जिनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोटो शामिल है. वहीं, संताल आदिवासी समुदाय के प्रमुख पर्व दशांय की शुभकामना इस बार शामिल नहीं की गयी, जिससे समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. दुमका प्रखंड के लेटो गांव में दिसोम मरांग बुरु युग जाहेर अखाड़ा और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं संताल आदिवासी हैं, फिर भी विभाग द्वारा आदिवासी पर्व को नजरअंदाज किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अबुआ राज में भी जनसंपर्क विभाग द्वारा दशांय पर्व की शुभकामना नहीं दी गयी, जो बेहद दुखद और निराशाजनक है. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों में सुनील टुडू, सूरज टुडू, कहा मरांडी, अनिल टुडू, सूर्यमुनि मुर्मू, मलोती हांसदा, लुखिराम टुडू, मुनि हांसदा, माणिक टुडू, लुखी सोरेन, होपोनटीह किस्कू, लालमुनि मरांडी, सुमित्रा मरांडी, सूरज मरांडी, सिलवंती मुर्मू, लालमुनि टुडू, मिस्त्री मरांडी, बाबूलाल टुडू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने आग्रह किया कि संताल आदिवासी समुदाय के दशांय पर्व की शुभकामना जारी की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel