प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्मार्ट पीडीएफ को लेकर डीलरों की कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता डीएसओ राज शेखर कुमार ने की. इसमें डीलरों को राशन उठाव, वितरण आदि के दौरान स्मार्ट पीडीएस एप के उपयोग करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक जगबंधु पाल ने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से स्मार्ट इ-पॉस मशीन द्वारा खाद्यान्न का उठाव, वितरण, लाभुकों का आधार सीडिंग, इ-केवायसी का सत्यापन, भंडार प्राप्ति, भंडार सत्यापन व विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट देने आदि के संबंध विस्तृत जानकारी दी. डीएसओ श्री कुमार ने डीलरों को जन वितरण प्रणाली की दुकान में संबंधित डीलर के नाम, आबंटन, कार्डधारियों की संख्या आदि विवरण के साथ बोर्ड लगाने, दुकान के दीवार पर अंत्योदय कार्डधारियों के नाम लिखने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ कपिलदेव ठाकुर, एलइओ तेरेसा मुर्मू, प्रभारी एजीएम देवेश कुमार सिंह व संजय मल्लिक, चनर मरांडी, पतंजलि दास, दीपक कुमार, अब्दुल मजीद, गणेश प्रसाद साह, संतोष कुमार, दिनेश मंडल, हराधन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

