10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की बैठक में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक गुरुवार को गौरवकांत की अध्यक्षता में दुमका परिसदन में संपन्न हुई.

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक गुरुवार को गौरवकांत की अध्यक्षता में दुमका परिसदन में संपन्न हुई. इसमें नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म तथा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह अभियान देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ने का माध्यम बनेगा. उन्होंने आगामी 12 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के दुमका आगमन की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी में पूर्ण समर्पण से जुटने का आग्रह किया. बैठक में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रदेश टोली के सदस्य परितोष सोरेन तथा दुमका जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े उपस्थित थे. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है. आत्मनिर्भर भारत अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी दिशा देने का कार्य करेगा. परितोष सोरेन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को धरातल पर उतारने का प्रयास है. यह केवल आर्थिक सशक्तीकरण का नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है. जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े ने कहा कि दुमका में संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है. हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए तत्पर है. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया बैठक में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू, निवास मंडल, डॉ अंजुला मुर्मू, अनुज आर्या, अमिता रक्षित, महामंत्री मनोज पांडे, मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, गुंजन मरांडी, सोनी हेंब्रम, रूपेश मंडल, मृणाल मिश्रा, ओम केसरी, श्रीधर दास, ममता साह, रमेश मुर्मू, मनोज साह, गोपीनाथ दत्ता, दिनेश सिंह, दीप्तांशु कोचगवे, नवल किशोर मांझी, मुरलीधर मंडल, अभिजीत सुमन, अजय सिंह, दीपक बाउरी, नीतू झा, संतोष सोरेन, बिमल मरांडी, ध्रुवज्योति महंता, मनोहर हेंब्रम, नारायण वैद्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel