बाबा पांडवेश्वरनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा का हुआ गठन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा पांडवेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पंडा समाज की एक बैठक हुई. मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए बाबा पांडवेश्वरनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा का गठन किया गया. इस सभा में नौ सदस्यों का चयन हुआ, जिसमें सरदार पंडा, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. दिगम्बर मिश्रा को सरदार पंडा चुना गया, जबकि उमेश मिश्रा अध्यक्ष, विश्वनाथ मिश्रा सचिव और ठाकुर मिश्रा कोषाध्यक्ष बने. ऋषि मिश्रा, दिनेश मिश्रा, काशीनाथ मिश्रा और जगन्नाथ मिश्रा अन्य सदस्य हैं. बैठक में महाभारतकालीन पांडवेश्वरनाथ पहाड़ और मंदिर के इतिहास पर चर्चा हुई और पत्थर माफिया से पहाड़ की सुरक्षा के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. राजीव कुमार चौधरी, प्रयाग प्रसाद सिंह, प्रमोद तिवारी, अवधेश मंडल, प्रेमकुमार सिंह और आशीष सेन को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया. बैठक में दिगम्बर मिश्रा, उमेश मिश्रा, नवनीत कुमार, जगन्नाथ मिश्रा, ठाकुर मिश्रा, भूपाल मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा, दिनेश मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है