दुमका. दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के बर्न वार्ड से सात दिन पहले भागे करीब 30 साल के युवक का शव शनिवार को नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस के पीछे धोबिया पोखर की झाड़ी से बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को तीन दिन के लिए सुरक्षित रख दिया है. मृतक मानसिक रूप से बीमार था. उसे सात दिन पहले जामा थाना की पुलिस ने भर्ती कराया था. दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि नदी तट के पास एक युवक बेहोश पड़ा है. वह झुलसा हुआ था. सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी और एंबुलेंस से उसे लाकर अस्पताल पहुंचवाया था. एंबुलेंस चालक ने उसे ऑपरेशन थिएटर पहुंचाया. स्वास्थ्यकर्मियों ने इलाज के बाद उसे बर्न वार्ड भेज दिया. वार्ड में पहुंचने के बाद वह कर्मियों को चकमा देकर भाग गया. कर्मियों ने काफी दूर तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा जामा थाना को सूचित किया गया. शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम हाउस के आसपास रहने वालों को गंध मिली तो उन्होंने पोस्टमार्टम कर्मियों से इसकी शिकायत की. उन्हें लगा कि किसी अज्ञात शव की वजह से इतनी गंध आ रही है. कर्मियों ने लोगों को बताया कि उनके यहां एक भी शव नहीं है. इसके बाद कर्मियों ने पोखरा के पास जाकर देखा तो झाड़ियों में एक युवक का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था. शव करीब पांच दिन पुराना था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त शव उसी युवक का था, जो सात दिन पहले अस्पताल से भाग गया था. नगर थाना की पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए पोस्टमार्टम कराया. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है