20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने महिलाओं की आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा

उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने शनिवार को प्रखंड में महिलाओं की आजीविका सशक्तीकरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, काठीकुंड उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने शनिवार को प्रखंड में महिलाओं की आजीविका सशक्तीकरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला समूहों द्वारा संचालित आजीविका केंद्र, पॉल्ट्री यूनिट, कृषि कार्य और आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तृत अवलोकन किया तथा महिलाओं के प्रयासों की सराहना की. सगुन सुतम आजीविका सिलाई केंद्र में उप विकास आयुक्त ने परिधान निर्माण और विपणन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि ऐसे केंद्र आर्थिक सशक्तीकरण का प्रतीक हैं. परिवार की गरिमा को मजबूत बनाते हैं. उन्होंने घरों में कार्यरत महिलाओं को भी इन केंद्रों से जोड़ने और समूह के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. चकमुहां गांव में उन्होंने जेएसएलपीएस पॉल्ट्री एफपीओ की बीभी-380 नस्ल की मुर्गीपालन इकाई का निरीक्षण किया. समूह की महिलाओं के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने पॉल्ट्री व्यवसाय का विस्तार करने और अधिक महिलाओं को एफपीओ से जोड़ने का सुझाव दिया. इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, लकड़ापहाड़ी गांव में मडुआ (रागी) की खेती का जायजा लिया. किसानों को उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. नारगंज केंद्र में प्रस्तावित पोल्ट्री फीड प्लांट का दौरा करते हुए उन्होंने महिलाओं और किसानों के लिए आय का नया स्रोत बताया. निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का, जिला आजीविका प्रबंधक दिवाकर मंडल सहित सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं. उप विकास आयुक्त ने सभी आजीविका गतिविधियों की निरंतर निगरानी और एफपीओ के माध्यम से समूह आधारित मॉडल को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel