दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने व जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना, मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों और मानव दिवस सृजन की स्थिति की समीक्षा की गयी. जेएसएलपीएस की योजनाओं बैंक लिंकेज, मुद्रा लोन और दीदी की दुकान योजना की प्रगति का आकलन किया गया. उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के डीपीएम निशांत एक्का को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया. कृषि विभाग द्वारा फसल सर्वेक्षण और पीएम किसान योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. उपायुक्त ने स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भूमि चिह्नित करने और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. सहकारिता विभाग से फसल बीमा योजना, भूमि मुद्दे और गोदाम निर्माण से संबंधित जानकारी ली गयी. बैठक में शिक्षा विभाग में विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, बिजली और बेंच-डेस्क उपलब्धता, स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल निर्माण और स्वास्थ्य सूचकांकों की समीक्षा की गयी. साइकिल वितरण और छात्रवृत्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े विषयों में देवघर-दुमका एनएच-114ए, दुमका-पाकुड़ रोड की अद्यतन स्थिति, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, प्लानेटोरियम, म्यूजियम और हवाई अड्डा विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सभी विभागों के वरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

