21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुूक्त ने अवैध खनन पर रोक लगाने पर दिए सख्त निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं संचालकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खनन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण पर सख्त रोक लगाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर नियमित निरीक्षण किया जाए तथा जहां भी नियमों का उल्लंघन मिले, वहां तत्काल प्रभाव से विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं संचालकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. जहां-जहां अवैध खदानें चिन्हित हों उन्हें डोज़र/रिंग के माध्यम से ध्वस्त किया जाए ताकि भविष्य में पुनः संचालित न हो सकें. जिले की सीमाओं एवं प्रमुख मार्गों पर अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की नियमित जांच की जाए. यदि किसी वाहन के कागजात अधूरे अथवा नियमों के विपरीत पाए जाए, तो नियमों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाए. उपायुक्त ने यह भी कहा कि खनन से संबंधित सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, विशेषकर रात्रिकालीन अवधि में गश्ती व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारियों को नियमित रूप से वाहनों की जांच करने का निदेश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel