गुड न्यूज. श्रावणी मेले 2025 के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने बैठक में दी जानकारी इस वर्ष पांच टेंट सिटी बनेगी, डीसी ने जगह चिह्नित करने का दिया निर्देश संवाददाता, दुमका राजकीय श्रावणी मेला 2025 के आयोजन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की जाये. कहा कि शिवगंगा के सारे पानी को निकाल कर स्वच्छ जल भरा जाय. ताकि आनेवाले श्रद्धालु एक स्वच्छ माहौल में स्नान कर पूजा-अर्चना कर सकें. उन्होंने कहा कि पेयजल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पेयजल को लेकर सभी जरूरी व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाय. ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो. उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण में परमानेंट सीसीटीवी कैमरे लगाने करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मंदिर तथा मेला क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर नियमानुसार निविदा कर मेला अवधि के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासन को लेकर इस वर्ष पांच टेंट सिटी बनाये जायेंगे. 30-40 वीआइपी कॉटेज बनाये जायेंगे. कॉटेज में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था कॉटेज में होगी. कॉटेज की बुकिंग श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे. इसके लिए उपायुक्त ने जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक, आइटीडीए के निदेशक रवि जैन, सहायक समाहर्ता अभिनव प्रकाश, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है