12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : स्कूल के ऊपर हाइटेंशन तार से बना रहता खतरा

इसकी बानगी प्रखंड अन्तर्गत बरमनिया पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरकुंडी है. इस विद्यालय के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार गुजर रहा है.

– बरमनिया पंचायत के मध्य विद्यालय बरकुंडी के परिसर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार प्रतिनिधि, सरैयाहाट. बिजली का तार स्कूल परिसर होकर गुजरने से नन्हे-मुन्ने मासूमों के जीवन के लिए खतरा बना रहता है. बिजली के हाई वोल्टेज तार कई स्कूलों और रिहायशी इलाके में इतने खतरनाक ढंग से गुजरे हैं कि देखने मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसकी बानगी प्रखंड अन्तर्गत बरमनिया पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरकुंडी है. इस विद्यालय के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार गुजर रहा है. अगर स्कूल अवधि में कहीं यह तार टूटकर गिर गया, तो यह न सिर्फ बच्चों के जीवन पर खतरा होगा बल्कि बरकुंडी के लोगों के जान-माल को भी नुकसान पहुंचाएगा. ऐसा नहीं है कि उच्च क्षमता का जर्जर तार टूटा नहीं है. बताया जाता है कि उच्च क्षमता का यह जर्जर तार कई दफे टूटकर गिरा है. संयोग ही है कि इससे जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. बताया जाता है कि बरसात के दिनों में धारा प्रवाहित इस तार के टूटने से कई बार ग्रामीणों को करंट के झटके भी लग चुके हैं. इस जर्जर तार से स्कूली बच्चे हर समय भयाक्रांत रहते हैं. बरकुंडी तो एक छोटी-सी बानगी है. बिजली के ऐसे खतरनाक तार अन्य कई जगहों पर स्कूल और रिहायशी इलाकों में बहुत करीब से गुजरे हैं. समय के साथ घनी होती आबादी के बावजूद बिजली विभाग न तो अपनी कार्यशैली में बदलाव ला रहा है और न ही बिजली के पुराने तारों का रखरखाव ठीक ढंग से कर रहा है. कई ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली कंपनी द्वारा तार स्कूल परिसर होकर खींचा जा रहा था, तभी मना किया गया था. लेकिन अनसुनी करते हुए तार आग के लिए खींच दिया गया. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बताया कि करीब छह माह इस विद्यालय में योगदान किये हुआ है. विद्यालय परिसर होकर हाइटेंशन तार गुजरा है. इन दिनों तार काफी नीचे झूल गया है. स्कूल परिसर में अक्सर बच्चों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे हमेशा अनहोनी होने का भय रहता है. बिजली विभाग को इस संबंध में तार हटवाने के लिए लिखित सूचना देकर स्कूल परिसर से जल्द से जल्द तार हटवाने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel