7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल दुमका में होगा ””ढोलिडा सीजन”” दो का आयोजन, गुजरात से आ रही डांडिया टीम

दुमका मेरी जान और दुमका डायरीज के तत्वावधान में आयोजन, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

दुमका. आउटडोर स्टेडियम के पास एचएम गार्डन में ””ढोलिडा सीजन 2”” का आयोजन छह अक्तूबर को होगा. दुमका मेरी जान और दुमका डायरीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की प्रेस वार्ता आदित्य रेसिडेंसी होटल में की गयी. आयोजक शुभम मिश्रा ने बताया कि इस बार के आयोजन में गुजरात से विशेष डांडिया टीम बुलायी गयी है, जो न केवल दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेगी, बल्कि डांडिया खेलने का भी अवसर प्रदान करेगी. इसमें बच्चों के लिए खास आकर्षण होगा तरकीश आइसक्रीम, जो पहली बार दुमका में उपलब्ध करायी जा रही है. यह आइसक्रीम बच्चों के लिए अलग अनुभव होगा, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बनायेगा. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. 40 प्रोफेशनल बाउंसर पुरुष और महिला दोनों के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. वालंटियर्स भी अपनी सेवा देंगे. मुख्य द्वार पर पास और अल्कोहल की चेकिंग अनिवार्य होगी, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को प्रवेश न मिले. दुमका के संगीत प्रेमियों के लिए कार्यक्रम में दो लाइव डिस्क जॉकी की व्यवस्था की गई है, जो पूरे समय संगीत का माहौल बनाये रखेंगे. इसके साथ ही प्रोफेशनल एंकर रोहित सिंह दर्शकों को उत्साहित और कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करेंगे. आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम दुमका के लोगों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगा. प्रेसवार्ता में शुभम मिश्रा, अभिषेक कुमार, आदित्य राज, बलवंत सिंह, ओम दत्त तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel