कार्रवाई. गुप्त सूचना पर छापेमारी दल ने ढोलगड़िया पुल के पास दबोचा
प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट पुलिस ने दुर्दांत अपराधी को पिस्टल के साथ धर दबोचा है. शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ अमित कुमार कश्यप ने बताया कि 29 मई को करीब 8.40 बजे जोकेला के ललिकांत कुमार उर्फ छोटू एवं अन्य अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा नया लोहमड़वा गांव के वासुदेव यादव व उनके साथ मोटर साइकिल में बैठे राजीव रंजन के साथ सदलपुर काली मंदिर के सामने ओवर टेक कर गाली-गलौज की गयी थी. मोटरसाइकिल व पैसा छीनने को लेकर फायरिंग की गयी थी. इसे लेकर सरैयाहाट कांड संख्या 90/25 धारा 309 (5) एवं आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व छापेमारी दल का गठन किया गया था. दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान व छापेमारी के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ललिकांत कुमार उर्फ छोटू कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर ढोलगड़िया पुल के पास घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया. थाना में गहन पूछताछ करने पर अपनी संलिप्ता स्वीकार की. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पिस्टल, जिंदा गोली व खोखा बरामद किया. बताया कि वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था.
बरामद सामान का विवरण
देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा, काले रंग की बाइक, एक एंड्रायड मोबाइल
आपराधिक इतिहास
1 हंसडीहा थाना कांड संख्या 79/23 धारा 395/412 भादवि
2.सरैयाहाट थाना कांड संख्या 46/24 धारा 302/34 भादवि 27 आर्म्स एक्ट3. मोहनपुर थाना कांड संख्या 229/23 धारा 395 भादवि
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एएसआइ विकेश कुमार मेहता, एएसआइ नेल्सन निरल मानकी, एएसआइ वीरेंद्र कुमार, एएसआइ ऋषि कुमार ओझा, एएसआइ नवीन कुमार शुक्ला, आरक्षी 308 महेंद्र प्रसाद यादव, आरक्षी 48 उमाशंकर कुमार, आरक्षी 333 रितेश कुमार दुबे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है