10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक से पोषण के प्रति लोगों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक से पोषण के प्रति लोगों को किया जागरूक

जामा. जामा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर सभागार में गुरुवार को पोषण माह को लेकर पुरुष जागरुकता अभियान के तहत सेविका द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने उपस्थित सेविका को बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी के अलावे पुरुषों को भी कुपोषण मुक्त करना है. उन्होंने पहले जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मोड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों व युवाओं के मोटापे को नियंत्रण करने की योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से देना है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, महिलाओं व पुरुषों में पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाना, मातृ एवं शिशु पोषण को बढ़ावा देना, डिजिटल पोषण ट्रैकर के उपयोग को प्रोत्साहित करना, कुपोषण प्रबंधन और बचपन में मोटापे पर नियंत्रण रखना है पुरुषों के बीच प्रचार-प्रसार करना है कि चीनी, खाद्य तेल से सामग्री का उपयोग कम करने के लिए कहा गया. डिजिटल पोषण ट्रैकर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की वास्तविक समय निगरानी और लाभार्थियों को बेहतर पहुंच के लिए वेब ऐप के माध्यम से स्वयं पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कुपोषण का जल्द पता लगाने और उसके प्रबंधन के लिए समुदाय-आधारित प्रोटोकॉल को बढ़ावा दिया गया. जीवनशैली और स्वस्थ भोजन विकल्पों को बढ़ावा देकर बच्चों में मोटापे से निबटने पर भी जोर दिया गया. स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और मातृत्व देखभाल के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, शर्मिला सोरेन व काफी संख्या में सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel