10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसमस्याओं को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वहां लोकल कमेटी के सचिव दिनेश्वर देहरी की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया. धरने में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने मोहुलडाबर, चिरुडीह और कुंडापहाड़ी के ग्रामीणों के साथ मिलकर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी को 13 सूत्री मांग-पत्र सौंपा.

प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर 13 सूत्री मांग-पत्र बीडीओ को सौंपा प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर में मंगलवार को भाकपा मार्क्सवादी ने ओड़मो पंचायत समेत क्षेत्र की कई जनसमस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. डाक बंगला परिसर से पार्टी कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला, जो बैंक गली से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. वहां लोकल कमेटी के सचिव दिनेश्वर देहरी की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया. धरने में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने मोहुलडाबर, चिरुडीह और कुंडापहाड़ी के ग्रामीणों के साथ मिलकर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी को 13 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. मुख्य मांगों में वनाधिकार अधिनियम के तहत खंडित भूमि की मापी और पट्टा वितरण, वन पट्टा व जमाबंदी रैयतों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, सामुदायिक पट्टा निर्गत करना और सभी तरह के पट्टाधारकों को मुआवजा सुनिश्चित करना शामिल है. इसके अलावा आदिम जनजाति परिवारों को निर्धारित माह में राशन उपलब्ध कराना, बायोमीट्रिक पर्ची की समस्याओं का समाधान, भूमिहीन पहाड़िया परिवारों को कृषि भूमि और आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराना, कोयला ढुलाई वाहनों से उत्पन्न प्रदूषण से ग्रामीणों की सुरक्षा और दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की गयी. आदिम जनजाति परिवारों को पीएचएच से अंत्योदय कार्ड में त्वरित स्थानांतरण व किसानों के कृषि ऋण माफ करने की मांग रखी गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र आदिम जनजाति परिवारों को तुरंत आवास देने की मांगें प्रमुख रहीं. मौके पर पीटर हेंब्रम, रॉबिन हांसदा, दीपक सिंह, मिरिलाल हेंब्रम, मिशीला देवी, गोपनीय सोरेन, दिनेश गृही समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel