रामगढ़. भाकपा (माले) के पूर्व जिला कमेटी सदस्य व झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के मुख्य संरक्षक अवलियस सोरेन उर्फ लंबू दा के आकस्मिक निधन पर प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने शोक सभा आयोजित की गयी. राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला महासचिव सह राज्य उपाध्यक्ष भुण्डा बास्की के नेतृत्व में आयोजित सभा में सैकड़ों रसोइया सदस्य शामिल हुए. सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर शांति की प्रार्थना की. भुंडा बास्की ने कहा कि अवलियस सोरेन रसोइया बहनों के हक की लड़ाई में अग्रणी रहे और उनके संघर्ष के कारण ही मानदेय 25 पैसे प्रति विद्यार्थी से बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह हुआ. उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

