यज्ञ मैदान दुमका में 22 से 25 दिसंबर तक संपन्न होगा महायज्ञ, तैयारी शुरू संवाददाता, दुमका उपराजधानी दुमका के यज्ञ मैदान में 22 से 25 दिसंबर तक संपन्न होने वाले 51 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित की गयी. इसमें महायज्ञ की सफलता के लिए व्यापक कार्ययोजना बनायी गयी. विभिन्न विभागों की समितियों का गठन किया गया. बैठक में यज्ञ समिति के पदाधिकारियों के रूप में विक्रम सिंह को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार को उपाध्यक्ष, बालकृष्ण दर्वे को सचिव, मनोज कुमार को उपसचिव, सोहन मिस्त्री को कोषाध्यक्ष, प्रदीप पंडित, महेंद्र पूर्व और प्रफुल्ल मंडल को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कथा कार्यकारिणी सदस्यों में संजय कुमार साह, अशोक कुमार साह, सुभाष गुप्ता, गोपाल साह, जितेंद्र साह, गणेश प्रसाद साह, वासुकी नाथ साह, पूनम भगत, नंदकिशोर केसरी, कल्पना मिश्रा, सुचिता कापरी, गोपाल महतो, रेणु सिंह, पार्वती सोरेन, नंदन सिन्हा, बिंदु शर्मा, अनंत लाल खिरहर और सुमंती गुप्ता को शामिल किया गया. इसके अलावा कलश यात्रा, यज्ञशाला, भोजनालय, कार्यालय, स्वागत कक्ष आदि के लिए उपसमितियों का भी गठन किया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के गायत्री परिवार के परिजनों के साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और जनसहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. जानकारी गायत्री परिवार ट्रस्ट दुमका के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी प्रमोद कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

