8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड और कोहरे का कहर से जनजीवन प्रभावित

पछिया हवा ने बढ़ायी परेशानी, धूप से भी नहीं मिल रहा राहत

दुमका. जिले में सोमवार को मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. पूरा दिन धूप और बादलों की आंख-मिचौली के बीच बीता. पर सर्द हवा के आगे धूप भी बेअसर साबित हुई. सुबह से ही ठंडी हवा चलने के कारण लोग दिनभर ठिठुरते नजर आये. करीब 11 बजे तक शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो गयी. यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गयी. दुमका बस पड़ाव से कई बसें निर्धारित समय से निकली, लेकिन यात्रियों की संख्या बेहद कम रही. मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंडी हवा और कनकनी वाली ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. ठंड का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में सबसे अधिक उच्च रक्तचाप और सर्दी-बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में बेड की कमी महसूस की जा रही है. सर्द हवा के चलते शाम होते ही बाजारों में रौनक फीकी पड़ गयी. लोगों की आवाजाही कम हो गयी. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आये. बॉक्स: कड़ाके की ठंड से अज्ञात अधेड़ की माैत दुमका. ठंड लगने से एक करीब 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक द्वारा उसे इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम गृह में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस के अनुसार अधेड़ की पहचान होने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बढ़ती ठंड और कोहरे ने दुमका जिले में आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel