दुमका नगर. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में विद्यालय की निदेशिका सुनीता मुखर्जी एवं विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सोमवार को चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन कराया गया. पहले दिन की शुरुआत योग, फन गेम एवं कराटे से की गयी. बच्चों के लिए योग व फन गेम शिक्षक मंतोष तिवारी एवं रंजीत कुमार मिश्रा द्वारा कराया गया. ट्रेनर स्नेहा संगम द्वारा बच्चों को मार्शल आर्ट एवं कराटे के विभिन्न विधियों को सिखाया गया. निदेशिका सुनीता मुखर्जी ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास की वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक क्रिया-कलाप अति आवश्यक है. समर कैंप के आयोजन से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी प्रसन्न दिखे. इस तरह के व्यवस्था की सराहना की. मौके पर प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, सीसीए के विभागाध्यक्ष सुनील कुमार, शिक्षक अभिषेक मुखर्जी, दिलीप तपस्वी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है