27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दो ठगों ने राधे-राधे बोलकर महिला को झांसे में लिया, पोखरा चौक में तीन लाख की ठगी कर हुए फरार

आस्था जरूरी है लेकिन विवेक और सतर्कता भी उतनी ही जरूरी है. ऐसे ठगों से सावधान रहें और किसी अजनबी पर यूं ही भरोसा न करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका. कहते हैं आस्था अच्छी बात है, लेकिन अंधभक्ति नहीं. दुमका के पोखरा चौक में एक महिला धर्म के नाम पर ठगी का शिकार हो गयी. ””राधे राधे”” का जाप करा कर दो ठग ने महिला से लाखों के गहने, नकदी और मोबाइल ले लिये और रफूचक्कर हो गए. ठगी की शिकार बनीं महिला का मायका दुमका में है. जबकि वह दुमका के रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली है. पार्वती देवी अपने मायके आयी थी. घर वापस लौटने के लिए बस पकड़ने पोखरा चौक पहुंची थीं. उसी वक्त दो अजनबी खुद को मथुरा का बता कर उनके पास आए और धार्मिक बातें करने लगे. दोनों ठगों ने महिला को पूरी तरह विश्वास में ले लिया. महिला को यह विश्वास दिलाया कि वह अपना हैंडबैग, सोने की चेन, अंगूठी, बैग में रखे नकदी व स्मार्टफोन उनके हाथ में रख कर राधे-राधे का जाप करते हुए 108 कदम चलेंगी तो उसकी सारी समस्या का समाधान हो जायेगा. झांसे में आकर पार्वती ठगों के हाथ में वो सारी चीजें रख कर 108 कदम चली गयी और जब वापस मुड़ीं, तब तक ठग गायब हो चुके थे. ठगी का आभास होते ही महिला दौड़ी-भागी दुमका नगर थाना पहुंची और अपने साथ हुई ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. ठगी के इस मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इसलिए यह जरूर ध्यान रखें. आस्था जरूरी है लेकिन विवेक और सतर्कता भी उतनी ही जरूरी है. ऐसे ठगों से सावधान रहें और किसी अजनबी पर यूं ही भरोसा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel