28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन महिलाओं के गले से चेन की चोरी

महाष्टमी की सुबह शहर के चैती दुर्गा मंदिर परिसर से तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन की चोरी हो गयी. गीता मिश्रा, नीलू प्रभा ने पुलिस से शिकायत की है. जबकि एक महिला चेन स्नेचिंग के बाद मंदिर प्रांगण से निकल गयी. पीड़ित महिलाएं महाष्टमी पर मां को डलिया चढ़ाने आयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

वारदात. चैती दुर्गा मंदिर परिसर में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि,गोड्डामहाष्टमी की सुबह शहर के चैती दुर्गा मंदिर परिसर से तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन की चोरी हो गयी. गीता मिश्रा, नीलू प्रभा ने पुलिस से शिकायत की है. जबकि एक महिला चेन स्नेचिंग के बाद मंदिर प्रांगण से निकल गयी. पीड़ित महिलाएं महाष्टमी पर मां को डलिया चढ़ाने आयी थी. चेन स्नेचिंग के बाद महिलाएं रोने लगी. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर दिनेश महली, सब इंस्पेक्टर विपिन यादव मंदिर परिसर में पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुट गये हैं. महिलाओं ने बताया कि महिला के झुंड में ही किसी महिला के द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. चेन स्नेचिंग के बाद मंदिर परिसर में उद्घोषणाना की गयी कि महिलाएं सोने के आभूषण पहनकर मंदिर आदि में प्रवेश नहीं करें. मंदिर कमेटी के द्वारा की गयी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. महिला चोर ने अधिवक्ता के घर चोरी की घटना को दिया अंजाम इधर, बीते शुक्रवार को दिन दहाड़े अधिवक्ता सुबोध पंजियारा के घर में चोरी हो गयी. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है. अधिवक्ता के यहां महिला चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मालूम हो कि अधिवक्ता श्री पंजियारा कोर्ट में थे. पत्नी ग्रिल आदि हल्के में लगा कर पड़ोस में गयी थी. तभी भीख मांगने वाली महिला व बच्ची के द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें तकरीबन एक लाख की चोरी हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel