दुमका. भाजपा द्वारा रविवार को दुमका के श्री अग्रसेन भवन में विधानसभास्तरीय आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रभारी बालमुकुंद सहाय उपस्थित थे. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नये युग में प्रवेश कर चुका है. यह आत्मनिर्भर भारत का युग है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जो देश के हर नागरिक को सशक्त बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. आज देश की महिलाएं, किसान, युवा, उद्यमी, लघु उद्योग और गरीब तबका आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही स्टार्टअप इंडिया, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना और किसान सम्मान निधि ने देश के करोड़ों लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में भी अब केंद्र की योजनाओं का लाभ तेजी से आम जनता तक पहुंच रहा है. अन्नपूर्णा देवी ने संताल परगना की जनता से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को जन-जन तक पहुंचायें. विकास की इस धारा को और मजबूत करें. उन्होंने आमजनों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक रूप में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग दैनिक जीवन में करें. प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की छवि विश्व पटल पर मजबूत हुई है. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही आत्मनिर्भर भारत अभियान के असली वाहक हैं, जो जनकल्याण के कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव लड़ने वाली पार्टी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेनेवाली पार्टी है. आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हर नागरिक इसमें सहभागी बने. कार्यक्रम का संचालन दुमका विस संयोजक अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने किया. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया सम्मेलन में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, दुमका जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू, निवास मंडल, अनुज आर्या, डॉ अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, गुंजन मरांडी, सोनी हेंब्रम, पिंटू अग्रवाल, गौरीशंकर यादव, ममता साह, रूपेश मंडल, फारुख अनवर, मनोज साह, मृणाल मिश्रा, अजय गुप्ता, ओम केसरी, गोपीनाथ दत्ता, दीप्तांशु कोचगवे, प्रिय दत्ता, सहदेव मरांडी, गणपति पाल, नरेश मंडल, अभिजीत सुमन, नकुल साह, गायत्री जायसवाल, अमन राज, ध्रुवज्योति महंता, दीपाली मंडल, नीतू झा, टिंकू गण, प्रवीण सिंह, इंद्रजीत कुमार, कुश पाल, रामकृष्ण हेंब्रम जिला एवं मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

