प्रभात खबर टोली, दुमका जिले के विभिन्न थानों में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन की ओर से सोमवार को शांति समिति की बैठकें आयोजित की गयी. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की और कई दिशा-निर्देश जारी किया. नगर थाना दुमका, जरमुंडी, मसलिया, हंसडीहा, जामा, रानीश्वर और सरैयाहाट में आयोजित बैठकों में अधिकारियों ने सभी लाइसेंसी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और वॉलंटियर तैनात करने का निर्देश दिया. साथ ही मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय व मार्ग से करने की बात कही गयी. बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. रात्रि 10 बजे के बाद साउंड बॉक्स पर भी रोक होगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया. कहा गया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. जरूरत पड़ने पर मेला स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठकों में सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी, एसडीपीओ समेत कई जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. हंसडीहा की बैठक में विधायक देवेंद्र कुंवर भी मौजूद थे. पूजा समितियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि पर्व को भाईचारे और शांति के साथ मनाया जायेगा. नगर थाना परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अमर कुमार और थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने की. बैठक में एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रशासन ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और वॉलंटियर तैनात किए जायें. अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेला के दौरान महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के उपायों पर भी चर्चा हुई. पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, मनोज कुमार घोष, रमन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, रमाकांत साह, प्रदीप्तो मुखर्जी, राजेंद्र, दीपक स्वर्णकार, अमृत केशरी समेत कई लोग उपस्थित रहे. प्रशासन ने तय समय पर मूर्ति विसर्जन और शांति-सौहार्द बनाये रखने की अपील की.इधर, मसलिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी रंजन यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो अजफर हसनैन, थाना प्रभारी राजेश रंजन और उपप्रमुख षष्ठी पद नंदी उपस्थित थे. अधिकारियों ने डीजे पर प्रतिबंध, वॉलंटियर तैनाती और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. खैरबनी में बीते वर्ष विसर्जन के दौरान आई समस्याओं पर चर्चा कर इस बार शांतिपूर्ण आयोजन का आश्वासन लिया गया. गोलबंधा पूजा कमेटी ने ऑर्केस्ट्रा की अनुमति मांगी, जिस पर प्रशासन ने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने को कहा. बैठक में शिवनारायण साह, दिनेश दत्ता, विनोद पांडे, जयदेव दत्ता, पिंकू साह, प्रकाश सेन, सूखेन चांद, अशीत वरण गोलदार, प्रदीप भगत, ओमप्रकाश गुप्ता, जगदीश टुडू, बीरेन किस्कू, निखिल साधु, नीतीश कुमार यादव, रामबली साह, विश्वजीत राउत, विपिन मंडल, रवि सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे. निर्धारित समय पर ही करायें प्रतिमा विसर्जन : थाना प्रभारी हंसडीहा थाना परिसर में विधायक देवेंद्र कुंवर, पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, थाना प्रभारी ताराचंद की मौजूदगी में बैठक हुई. प्रशासन ने सभी समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वॉलेंटियर तैनात करने और असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा करने को कहा. मूर्ति विसर्जन तय समय पर करने के निर्देश दिए गए. उपस्थित लोगों ने मेला के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, वाहनों की गति नियंत्रित करने और शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग की. बैठक में रामदिवस जायसवाल, लक्ष्मीनारायण सिंह, अशोक चौधरी, शांति मंडल, बिन्दु प्रसाद यादव, हरिनंदन जायसवाल, सतवन सिंह, पीताम्बर साह, अख्तर हुसैन, सूरज साह, बंगाली चौधरी, निरंजन कापरी, राजकिशोर राउत, बबली यादव, रामप्रसाद शर्मा, पीताम्बर सिंह, संजय जायसवाल, दिवाकांत कापरी, गुंजन यादव, अरुण साह, टुनटुन मरीक, नारायण ठाकुर, मो सराफत अंसारी, मो जलील, श्रीकांत राउत, दिवेश जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल, सुभाष प्रसाद यादव सहित कई लोग शामिल रहे. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ जामा थाना परिसर में बीडीओ डॉ विवेक किशोर और थाना प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. अधिकारियों ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, 10 सदस्यीय समिति गठित कर निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और डीजे बजाने पर रोक लगाने के निर्देश दिया. रात 10 बजे के बाद साउंड बॉक्स पर भी प्रतिबंध रहेगा. थाना प्रभारी ने मेला क्षेत्र में जुआ और शराबबंदी लागू करने की बात कही. बैठक में डॉ आलोक कुमार सिंह, एएसआई मधुसुदन राय, कांग्रेस के प्रेम कुमार साह, झामुमो प्रखंड सचिव गौतम कुमार दरबे, सत्तार खां, शुकदेव ठाकुर, गोकुल बिहारी सेन, राजेश मुर्मू, परेश मिर्धा, मनोज सेन, राम जीवन लायक, चंद्रकांत मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. रानीश्वर थाना परिसर में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि लाइसेंसी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और वॉलेंटियर अनिवार्य होंगे. दशमी के बाद विसर्जन स्थलों की लिखित जानकारी पुलिस को देनी होगी. थाना प्रभारी ने सभी समितियों को एलर्ट रहने और किसी भी गड़बड़ी की तुरंत सूचना देने को कहा. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल, पुलिस निरीक्षक लोरेंसिया केरकेट्टा, तारापद सरकार, विद्यासागर मंडल, मोतालीब खान, नौशाद शेख, विश्वजीत सरकार, वंशीधर साधु समेत कई लोग मौजूद थे. तैनात रहेंगे दंडाधिकारी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर : सीओ जरमुंडी थाना परिसर में हुई बैठक में सीओ संजय कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप और थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सभी पंडाल आयोजकों से मानकों का पालन करने और पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील की. समिति सदस्यों को वॉलेंटियर तैनात करने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में पप्पु कुमार सिंह, बीरेंद्र गण, रोहित रंजन, कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, मनोज पंडा, निरंजन मंडल, मणिकांत सिंह, छतीश महतो, सुबोध मिश्रा, दिलीप पंडा, संजीव कुमार, श्रीकांत मांझी, प्रकाश सिंह, जयराम शर्मा, महादेव मुर्मू, जीतन रजक आदि उपस्थित थे. समिति ने विसर्जन के दौरान बड़े वाहनों का आवागमन रोकने की भी मांग की. इधर, सरैयाहाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू और थाना प्रभारी राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन तय समय और मार्ग से करने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और मेला स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने की घोषणा की. बैठक में एसआई विकेश मेहरा, नकीम इमाम खां, अनंतलाल चौधरी, सत्यनारायण यादव, शंभुनाथ दत्ता, पुरुषोतम सिंह, बिनोद यादव, मतीन अंसारी, पलटू, दीपक कुमार, जगदीश राय, मुर्तजा अंसारी, प्रभुदयाल शर्मा, शिवजी साह, अशोक यादव, नकुल लोदवाइन, अशोक शर्मा, श्रीकांत मंडल, उमेश मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

