बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य सड़क मार्ग पर बोगली मोड़ पेट्रोल पंप के पास शनिवार को बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बोलेरो चालक विशेश्वर कुमार ने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे, जिससे पीछा छुड़ाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. वाहन में आठ से नौ यात्री सवार थे, जो भागलपुर जिले के सतपहड़ी गांव से अजगैबीनाथ व बासुकिनाथ में पूजा कर लौट रहे थे. जरमुंडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो को क्रेन से हटवाया. ग्रामीणों ने बताया कि बोगली मोड़ पर आये दिन दुर्घटनाएं होती है. प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

