21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी सीएचसी में रक्तदान शिविर, 10 यूनिट रक्त संग्रह

शिविर में रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह, 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर में सहिया एवं सहिया साथी ने सक्रिय भूमिका निभायी.

बासुकिनाथ. राज्य स्थापना के 25वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. विगत 14 नवंबर को भी गवर्नमेंट आईटीआई भंगाबांध में 15 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था. राज्य सरकार द्वारा 12 से 28 नवंबर के बीच चलाए जा रहे ब्लड डोनेशन ड्राइव में सीएचसी जरमुंडी द्वारा कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह कराया गया. सीएचसी जरमुंडी की ओर से रक्तदाताओं के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी थी. आज के रक्तदान शिविर में सहिया एवं सहिया साथी ने सक्रिय भूमिका निभायी. चिकित्सा प्रभारी डाॅ अंजू कुमारी ने रक्तदाताओं से बातचीत कर उनके योगदान की सराहना की. उन्हें प्रमाण-पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है. यह किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने का अवसर प्रदान करता है. समाज की सामूहिक भागीदारी और जागरूकता से ही हम हर परिस्थिति में पर्याप्त रक्त उपलब्ध करा सकते हैं. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीनबंधु रक्षित, लैब टेक्नीशियन विकास एवं वाहिद, बीटीटी पुतुल दत्ता एवं संजीव कुमार, लेखा प्रबंधक प्रदीप घोष, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव सिन्हा तथा सीएचसी जरमुंडी के रक्तदान संयोजक आनन्द कुमार झा आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने किया रक्तदान : शिविर में रक्तदान करनेवालों में क्रमश: संजीव कुमार झा, अभिषेक झा, सहिया साथी सरोज शर्मा, सहिया सीता देवी, पिंकी देवी, रीता देवी, विश्वनाथ पंजियारा, सीता देवी, दिलीप राय, नंदू भंडारी के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel