26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में घंटे भर की आंधी-बारिश ने मचायी तबाही, जगह-जगह पेड़-पोल गिरे

तेज आंधी के साथ हुई घंटे भर की बारिश से शहर समेत आसपास के इलाके में ब्लैकआउट हो गया. आवागमन भी प्रभावित हुआ है.

दुमका. उपराजधानी दुमका में बुधवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई घंटे भर की बारिश में दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिर गये. एनएच 114 ए पर दुमका-देवघर मार्ग पर जामा के असनथर में पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा. दुमका में इंडोर स्टेडियम के पास, जिला परिषद के सामने, रसिकपुर में भी पेड़ गिर गये, जबकि शास्त्री नगर बंदरजोरी में बिजली के पोल गिर जाने और कई पोल के क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है. दुमका शहर समेत आसपास के इलाके में पिछले पांच घंटे से बिजली पूरी तरह से गुल है और शहर से लेकर गांव तक अंधेरे में डूब गये हैं. इधर, समाहरणालय के निकट वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय के सामने वाणिज्य कर आयुक्त की गाड़ी के ऊपर पेड़ की टहनी गिर जाने से उस गाड़ी के चालक को चोट आयी है. हादसे में वे बाल-बाल बच गये हैं. घायल चालक का नाम विपिन सिंह बताया जा रहा है. शिव पहाड़ में तेज आंधी की वजह से ठेला पर नाश्ते की लगायी जानेवाली दुकान उड़ गयी. ठेला का सारा सामान जहां बिखर गया, वहीं ठेला बीच रोड पर उलट गया. इधर, आंधी में रानीश्वर प्रखंड के सुलंगो में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुई है. इलाके में कई जगह पर पेड़ गिरने से बिजली तार भी टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel