9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने झूठे मुकदमे में आपके हेमंत दादा को पांच माह जेल में रखा: कल्पना

झामुमो नेत्री व स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने शनिवार को जामा व शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी सभा की.

प्रतिनिधि, जामा/ रानीश्वर झामुमो नेत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी तथा झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने शनिवार को जामा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के समर्थन में लकड़जोरिया फूटबॉल मैदान में तथा शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आलोक सोरेन के पक्ष में दक्षिणजोल फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा काे संबोधित किया. उन्हें सुनने के लिए दोनों जगहों पर भारी भीड़ जुटी थी. कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं, लेकिन उनका कोई सरोकार नहीं है. जबकि झारखंड में हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है और भाजपा के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भाजपा के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं, लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यह जनता खड़ी है. कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आये, ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके लेकिन जैसे ही यह योजना लायी गयी. इसके खिलाफ हाइकोर्ट में पीआइएल करा दिया गया. कहा कि राज्य की महिलाओं को जानकर यह खुशी होगी कि हाइकोर्ट ने पीआइएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गयी है. मंईयां अभी से टॉप पर है. झारखंड में महंगाई के दौर में सभी गरीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया गया. कहा कि मणिपुर में भाजपा की सरकार हैं वहां की आदिवासी महिलाओं के साथ प्रत्येक दिन अत्याचार किया जा रहा है, जबकि भाजपा वाले झारखंड में आदिवासी महिलाओं की हित बात कर रहे हैं. यह केवल उनका चुनावी जुमला है. भाजपा ने झूठे मुकदमे में आपके हेमंत दादा को 5 माह जेल में रखा. जिनका जवाब भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिल गया. जेल का हिसाब इस विधानसभा चुनाव में जीत कर लेना है. उन्होंने डॉ लुईस मरांडी व आलोक सोरेन को जिताने के लिए सबसे आग्रह किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, बसंती ज्योतिका मुर्मू, वरूण यादव, बाबूल यादव, गौतम दर्वे,किशोर यादव, काजल मुखर्जी, विभीषण मुर्मू,दिलीप दत्ता, हेमलाल हांसदा, विजय प्रसाद कापरी, संतोष हांसदा, सुरेश मुर्मू,प्रफुल्ल मंडल, लंबोदर यादव दक्षिणजोल में सांसद नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा, जेएमएम के भैरव दत्त, अर्जुन मंडल,अब्दुस सलाम अंसारी, अब्दुल रइस खान, बक्शीश हुसैन खान, कांग्रेस के योगानंद सरकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel