10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा चला रही स्वच्छता अभियान, सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर आयोजित

कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. नेताओं ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वच्छता में योगदान देगा.

दुमका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत बासुकिनाथ, सहारा और जरमुंडी इकाई की ओर से गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. बासुकिनाथ मंदिर परिसर में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा और जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. नेताओं ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वच्छता में योगदान देगा. इसी क्रम में जरमुंडी और सहारा मंडल इकाई की ओर से भी विद्यालय परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. सहारा स्थित मध्य विद्यालय में मंडल अध्यक्ष मुरलीधर मंडल के नेतृत्व में विद्यालय परिसर की सफाई की गयी, जिसमें सुबोध मंडल, बैजनाथ भंडारी, अनिल भंडारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. दूसरी ओर, फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका ब्लड बैंक में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह समाज में मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देता है. सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 जिला स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व धर्मेंद्र सिंह और मृणाल मिश्रा ने किया.इन सभी कार्यक्रमों में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए.

25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम :

दुमका जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की. इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-01 व 02 के अभियंताओं और अधिकारियों ने समाहरणालय परिसर में श्रमदान किया. उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. 25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” विशेष राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम होगा, जबकि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा. अभियान में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नगर विकास, आवास, महिला व बाल विकास समेत सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी. कार्यक्रम में कचरा साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ हरित उत्सव और जन-जागरूकता गतिविधियां प्रमुख रहेंगी. उप विकास आयुक्त ने ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करने का निर्देश दिया, जिन्हें स्वच्छता के आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके. उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही जिले को स्वच्छ बनाया जा सकता है. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel