जामा. जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हाट परिसर से रविवार शाम को बाइक चोरी हो गयी. सिमरा निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि उनकी बाइक (जेएच 04 यू 1726) चोरी हो गयी है. निरंजन अपने मित्र के साथ सब्जी लेने के लिए साप्ताहिक हटिया गये थे. मुख्य मार्ग के किनारे बजरंगबली मंदिर के पास बाइक रखकर हटिया में खरीदारी करने गये. इसी बीच बाइक चोरी हो गयी. बता दें कि हाट समेत अन्य साप्ताहिक हाटों में कई बाइकों की चोरी हो चुकी हैं. निरंजन ने जामा पुलिस से बाइक चोरी की शिकायत कर मामला दर्ज करने व खोजबीन की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

