सरैयाहाट. देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित कोरदाहा मोड के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर एनएचआइ के एंबुलेंस से घायल को सरैयाहाट सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को देवघर रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति मोहनपुर थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव के नंदकिशोर मंडल है. वह कहीं से गोभी लेकर बलथर हाट जा रहा था. इसी दौरान कोरदाहा मोड के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

