बासुकिनाथ. बिहार सरकार में पर्यावरण पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह मंगलवार को बासुकिनाथ पहुंचे. फौजदारी बाबा की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर बासुकिनाथ मंदिर में उनके तीर्थ पुरोहित सुशील झा के द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद राज्य मंत्री को पुरोहितों ने माता पार्वती, काली और राजराजेश्वरी पीतांबरा बगलामुखी माता की भी विशेष पूजा-अर्चना करायी. इस अवसर पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और मंदिर कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

