दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने रविवार को बीएड कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति हेतु विषयवार पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. विश्वविद्यालय ने 5 अप्रैल को कुल 40 शिक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों को वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाना है. इन साक्षात्कारों में भाग लेने के लिए लगभग 310 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 141 को विभिन्न विषयों में पात्र पाया गया है. सबसे अधिक पात्र अभ्यर्थी ‘पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन’ विषय में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 53 है, जबकि सबसे कम संख्या ‘परर्फॉर्मिंग आर्ट’ विषय में रही, जिसमें केवल 2 अभ्यर्थी योग्य पाए गए. विश्वविद्यालय ने रविवार को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है. वहीं, अपात्र घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने 15 और 16 अप्रैल को कैंपस आकर अपनी आपत्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है. विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल के बाद अपात्र सूची को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. विश्वविद्यालय ने एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार विषयवार पात्रता मानदंड भी रविवार को प्रकाशित कर दिए हैं. अधिकतर अपात्र अभ्यर्थियों के पास शिक्षा शास्त्र में न तो नेट और न ही पीएचडी की उपाधि थी, जो बीएड विभाग में शिक्षक नियुक्ति के लिए अनिवार्य है. इसके अलावा कुछ अभ्यर्थी उम्रसीमा पार कर जाने के कारण अपात्र घोषित किए गए हैं. रविवार को खुला रहा विवि कार्यालय, आज भी रहेगा खुला : बीएड कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर रविवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का कार्यालय कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर खुला रहा. यह कार्यालय आज, सोमवार को भी इसी कार्य के लिए खुला रहेगा. नॉट एलिजिबल घोषित किए गए अभ्यर्थी सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उपस्थित होकर अपनी आपत्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ====================== साक्षात्कार की तिथि और विषयवार कार्यक्रम: • 15 अप्रैल – सभी पेडागॉजी विषय • 16 अप्रैल – पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन • 17 अप्रैल – फाइन आर्ट, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन और परफार्मिंग आर्ट ====================== पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की विषयवार संख्या: • पेडागॉजी विषय – 67 • पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन – 53 • फाइन आर्ट, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन और परफार्मिंग आर्ट– 21
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है