प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड विकास सभागार में बीडीओ मो अजफर हसनैन ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा की. पूर्व बैठक में दिये गये निर्देश के बावजूद भी रोजगार सेवकों के द्वारा समय पर कार्य को पूरा नहीं करने फटकार लगायी. अधिकांश रोजगार सेवकों के द्वारा योजना की सामग्री भुगतान, मानव सृजन दिवस, दीदीबाड़ी योजना व पोषण वाटिका कार्य में प्रगति नहीं होने तथा पूर्णत: लापरवाही बरतने को लेकर बीडीओ मो अजफर हसनैन ने नाराजगी जतायी. उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद, आशा रोज हांसदा, मानस मंडल, जयदेव सोरेन सभी सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे. फोटो/बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मीगण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

