रामगढ़. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने लखनपुर में लगने वाले संताल परगना स्तरीय काली मेले का निरीक्षण किया. मेला छठ पर्व के दूसरे दिन दो दिवसीय रूप में 28-29 अक्टूबर को आयोजित होगा. बीडीओ ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी सलाह के आधार पर सात स्थलों को चिह्नित किया. इन सभी स्थलों पर आवश्यक पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात होंगे. दंडाधिकारी और पुलिस बल स्टैटिक और भ्रमणशील रहकर मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे. बीडीओ ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि मेला समापन के दिन शाम चार बजे के बाद कोई दुकान न खुले. असामाजिक या आपराधिक गतिविधि देखी जाने पर तुरंत पुलिस या दंडाधिकारी को सूचना देने का आग्रह किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, जन सेवक आनंद मंडल और कई ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

