प्रतिनिधि, रामगढ़
दुमका–भागलपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के औड़तारा गांव में रविवार की आधी रात को गिट्टी लदे हाइवा ने बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया. पोल से 33 हजार केवी की विद्युत संचरण लाइन जुड़े होने के कारण रामगढ़ और सरैयाहाट प्रखंडों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार भागलपुर से आ रहे हाइवा ने पहले सड़क किनारे खड़ी आलू लदी बोलेरो वैन को टक्कर मारी, जिससे पिकअप पूरी तरह पलट गयी. इसके बाद हाइवा बिजली पोल से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित एक घर से जा भिड़ी, जहां चाय की दुकान संचालित होती थी. सौभाग्यवश घटना के समय दुकान खाली थी. बड़ी घटना टल गयी. हाइवा (बीआर-10 जीसी) भागलपुर के अरुण साव का है, जबकि क्षतिग्रस्त पिकअप (जेएच-04 एएफ 2761) गोड्डा जिले की है. देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. इस बाबत जेइ नितेश कुमार ने बताया किपोल तथा तार क्षतिग्रस्त हो चुका है. बिजली की आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास कर रहा है. पोल तथा तार में हुई क्षति का भी आकलन किया जा रहा है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
कोट
विद्युत विभाग के अधिकारियों अथवा दुर्घटनाग्रस्त बोलोरो के ड्राइवर या मालिक द्वारा थाने में किसी तरह की प्राथमिकी की दर्ज नहीं करायी गयी है. दुर्घटना की सूचना के बाद गश्ती पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.अजीत कुमार, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

