काठीकुंड. आसनपहाड़ी पंचायत भवन में बिरसा दिव्यांग समिति के सहयोग से दिव्यांगजनों के अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्लस्टर स्तरीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष एवं निर्देशक प्रियतम कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया रोशन मुर्मू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति अध्यक्ष नीतेश कुमार, सचिव सिक्की कुमारी, लेखापाल उपेन्द्र राय और प्रशिक्षक विशेष शिक्षक अजीत कुमार पाठक मौजूद रहे. निर्देशक सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है. उन्होंने यह भी सूचित किया कि 16 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग तथा बिरसा दिव्यांग समिति द्वारा एलिम्को रांची के सहयोग से प्रखंड सभागार में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण हेतु आकलन शिविर आयोजित किया जाएगा. नीतेश कुमार ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जिन लाभुकों के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है, उन्हें समिति की सहायता से बनवाने का आग्रह किया. लेखापाल उपेन्द्र राय ने पंचायत स्तर पर उपलब्ध योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, बकरी पालन, सुअर पालन एवं दुधारू गाय योजना—की जानकारी दी और लाभुकों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया. विशेष शिक्षक अजीत कुमार पाठक ने दिव्यांगता की रोकथाम पर चर्चा करते हुए कहा कि गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण में आवश्यक चिकित्सीय जांच कई प्रकार की दिव्यांगताओं को रोक सकती है. कार्यक्रम में आसनपहाड़ी, बड़तल्ला, बिछियापहाड़ी एवं पंदनपहाड़ी पंचायत के कुल 125 दिव्यांगजन उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में दुमका प्रखंड समन्वयक डमरूधर सिंह, काठीकुंड प्रखंड समन्वयक बाबुराम मंडल, प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, सनातन किस्कू एवं शिवधन मोहली सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

