कार्रवाई. मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने झपनिया जंगल में की छापेमारी
बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया था घटना को अंजामप्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट थाना क्षेत्र के गादीझोपा मार्ग स्थित धावाटांड़ गांव के पास गुरुवार को अपहर्ताओं ने हथियार के बल पर ऑटो चालक का अपहरण फिरौती को लेकर किया था. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अपहरणकर्ता की घेराबंदी में लग गयी. दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर किडनैपर को ट्रैक कर कर लिया. झपनियां जंगल से गुरुवार की देर रात ऑटो सहित चालक को सकुशल बरामद किया. मौके पर ही पुलिस ने कल्होड़िया गांव के संजय राय को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजय शर्मा गुरुवार की रात ऑटो से जलावन की लकड़ी लेकर हंसडीहा से अपने घर नया लोहमड़वा जा रहा था. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सरैयाहाट- गादीझोपा सड़क स्थित धावाटांड़ गांव के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने संजय राय की ऑटो रोककर अपहरण कर लिया था.
ऑटो चालक के भाई से मांगी थी एक लाख की फिरौती
पीड़ित के मोबाइल से अपहरणकर्ता ने उसके भाई संजय शर्मा को फोन कर लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर भाई को जान से मार देने को धमकी अपहरणकर्ताओं द्वारा दी गयी थी. अंततः 15 हजार रुपये की फिरौती तय की, जो ढलगोड़िया नदी के निकट लेकर आने की बात किडनैपर द्वारा कही गयी थी. इसी बीच पीड़ित के भाई ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पुलिस ने किडनैप ऑटो चालक व ऑटो को बरामद किया. एक अपहरणकर्ता को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया, उसका सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. अपहर्ता नये थे. इस कारण पुलिस को ज्यादा देर तक चकमा नहीं दे पाया.
कोट
सूचना मिलते ही अपहरणकर्ता को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. ऑटो चालक को सकुशल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित संजय राय का आपराधिक इतिहास रहा है. डेढ़ साल पहले एक शिक्षिका से रुपये छिनतई मामले में आरोपी था. मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया.ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है