13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार ट्रैक्टर, दो बोलेरो, 12 पंपसेट सहित करोड़ों की परिसंपत्ति वितरित

जामा के करैला में आयोजित जनता दरबार में बोलीं विधायक डॉ लुईस मरांडी– हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता.

जामा. प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत के यूपीएस करैला परिसर में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास और आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान है. उन्होंने मंच से कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की हर योजना और हर लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे. अब किसी को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, प्रशासन आपके द्वार पर है. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. जनता दरबार में विधायक डॉ लुईस मरांडी और उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की संयुक्त उपस्थिति में करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी नृत्य से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 14 स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं. उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया और शेष मामलों के त्वरित निपटारे का आश्वासन दिया. विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बड़ी संख्या में परिसंपत्तियां वितरित की गयीं. भूमि संरक्षण विभाग से चार ट्रैक्टर की चाभी चार अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गयी. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत दो बोलेरो गाड़ियां और 12 लाख रुपये का चेक दो सखी मंडलों को दिया गया. इसके अलावा 12 पंपसेट किसानों के बीच वितरित किए गए. 14 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गयीं, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. जेएसएलपीएस की आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत सखी मंडलों को ब्याजमुक्त ऋण देकर ग्रामीण परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जनता दरबार सरकार की उस मंशा का प्रमाण है, जिसके तहत हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नाजिश उमर अंसारी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीडीपीओ कुमारी ऋतु, विभीषण मुर्मू, गौतम कुमार दरवे, बोदिलाल मरांडी समेत सभी विभागों के अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel