दुमका. अवैध रूप से जमीन की घेराबंदी करने का विरोध करने पर आदिवासी दंपती के साथ मारपीट करने के आरोप में अमित कुमार पटवारी व शशि कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए चार से पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में मारपीट की धारा के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई सुष्मिता सोरेन पति श्यामलाल मुर्मू न्यू बांधपाड़ा के आवेदन पर की गयी है. महिला का आरोप है कि दुमका के हरनाडंगाल मौजा में उनका मकान व करीब एक बीघा चार कट्ठा जमीन है. खाली पड़ी जमीन व मकान को अमित कुमार पटवारी हड़पने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर जब वह अपने घर पहुंची तो देखा कि अमित पटवारी के द्वारा उनके मकान में बिजली का बोर्ड लगाकर मिक्चर मशीन चलायी जा रही है. विरोध करने पर अमित पटवारी व उनके सहयोगियों ने मारपीट करते हुए जाति सूचक गाली-गलौज की और उनके एवं पति के कपड़े को भी फाड़ दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि अमित पटवारी ने धमकी देते हुए कहा कि जमीन पर अब आओगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. प्राथमिकी दर्ज कर मुफस्सिल पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है