रानीश्वर के युवक पर आरोप, दो माह तक साथ रहने के बाद मुकरा पेड़ पर फांसी के लिए लगा चुकी थी फंदा महिला की सूचना पर सिविक पुलिस ने बचाया प्रतिनिधि, रानीश्वर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर गुरुवार को असम की रहने वाली एक आदिवासी युवती आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे समय रहते बचा लिया गया. युवती पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र में एक पेड़ पर फांसी का फंदा डाल चुकी थी. लेकिन ठीक समय पर एक स्थानीय महिला की नजर उस पर पड़ गयी, जिसने तैनात सिविक पुलिस को सूचना दी. तत्परता दिखाते हुए पुलिस और ग्रामीणों ने युवती की जान बचा ली. युवती के अनुसार, झारखंड के रानीश्वर क्षेत्र के एक युवक ने उसे शादी का वादा कर असम से अपने घर बुलाया था. वह दो महीने तक उसके साथ रही, लेकिन फिर युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर जीवन समाप्त करने का मन बना लिया. गुरुवार को वह पश्चिम बंगाल सीमा पर पहुंची और एक पेड़ से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी. लेकिन तभी एक स्थानीय महिला की नजर उस पर पड़ गई. महिला ने फौरन पश्चिम बंगाल चेकपोस्ट पर तैनात सिविक पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को बचा लिया. घटना की सूचना मिलने पर युवती को महेषखाला चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले पर रानीश्वर के थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र की है, लेकिन युवती को झारखंड के रानीश्वर क्षेत्र के युवक ने अपने घर में रखा था. अगर स्थानीय महिला ने समय पर युवती को नहीं देखा होता, तो शायद उसकी जान चली जाती. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है