13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच आवेदनों का अनुमोदन, एक पर पुन: विमर्श करने का निर्देश

स्पॉन्सरशिप एण्ड फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की बैठक में पांच आवेदनों का अनुमोदन किया गया. जबकि एक आवेदन पर पुन: विमर्श करने का निर्देश दिया गया.

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एण्ड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के सदस्य सचिव सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने उपायुक्त को बताया कि विभिन्न प्रखंडों से कुल छह आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें नियमानुकूल सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं. प्राप्त आवेदनों के आलोक में नियमानुकूल सभी बालकों का गृह सत्यापन, आर्थिक एवं सामाजिक जांच कराया जा चुका है. सभी बालक किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत सीएनसीपी की श्रेणी में आते हैं. बाल कल्याण समिति द्वारा सभी बालक सीएनसीपी घोषित एवं अनुशंसित हैं. उपायुक्त ने समिति को निदेशित किया कि स्पॉन्सरशिप एण्ड फोस्टर केयर योजना अनाथ, असहाय तथा अक्षम बच्चों के लिए है. साथ ही उन्होंने दूरभाष के माध्यम से क्रमवार प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति से जानने का कमेटी को निदेश दिया. क्रमवार त्वरित दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित की गयी, जिसमें कमेटी ने 05 आवेदनों का अनुमोदन किया और 01 आवेदन को रद्द किया. बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका के कार्यालय द्वारा जिले के सभी अंचल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर निदेशित किया गया है कि सीएनसीपी के अंतर्गत आने वाले बच्चों का वांछित दस्तावेज वार्षिक आय और निवासी प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर निर्गत करें. मौके पर समिति के सदस्य सचिव सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, सदस्य संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत) दीपा साहू , सदस्य विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के मैनेजर तारिक अनवर, सदस्य शकुंतला दुबे सहित अन्य सहकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel