खुलासा. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी में हुई थी घटना, दो सहयोगी संग पिता गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में 17 वर्षीय किशोरी की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामला ऑनर किलिंग का है. हत्याकांड में किशोरी के पिता निर्मल हाजरा ही मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने उसे उसके दो सहयोगियों काजल कुमार पासवान और विभीषण पासवान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार किशोरी का गांव के युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन पिता इस रिश्ते से नाराज था. उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय करना चाहता था. यह युवक उनके समाज से बाहर का था. इसलिए वे लोग से उसके संबंध को स्वीकार करने को तैयार ही नहीं थे, जबकि बेटी अपने जिद पर अड़ी थी. बेटी द्वारा प्रेमी से विवाह करने की जिद ने पिता को इतना क्रोधित कर दिया कि उसने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिता ने पहले बेटी की गला रेतकर हत्या की. शव को पेड़ पर टांग कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने थाने में आवेदन देकर बेटी के लापता होने की सूचना दी. शक जताया कि उससे फोन पर बात करनेवाला युवक उसे भगा ले गया है. उन्होंने युवक का नाम भी अपने आवेदन में दिया था.फंदे पर लटकाकर प्रेमी को फंसाने की रची थी साजिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ जरमुंडी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. शक के आधार पर पिता और काजल कुमार पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जहां दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर विभीषण पासवान को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि समाज में बदनामी के डर से उन्होंने किशोरी की हत्या की. हत्या में चाकू का इस्तेमाल किया गया था और शव को जंगल में पेड़ से टांग दिया गया था. सिर पेड़ से लटका था, जबकि धड़ जमीन पर था. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआइ नकी इमाम खां, विवेक कुमार मेहरा, जयप्रकाश दास, एएसआइ वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार शुक्ला, रिशू कुमार ओझा, आरक्षी महेंद्र प्रसाद यादव तथा उमाशंकर कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

