रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के छोटी रणबहियार गांव के सबुआ टोले में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग पैंसठ वर्ष की वृद्ध महिला की मौत हो गयी है. घटना सोमवार की बतायी जाती है. मंगलवार की सुबह से ही छोटी रणबहियार सहित आसपास के गांवों में चर्चा चल रही थी कि सबुआ टोले के निवासी स्व. हेमलाल मुर्मू की 65 वर्षीया पत्नी सोनामुनी हेम्ब्रम की हत्या डायन होने के संदेह में उसके ही पुत्र द्वारा सोमवार को कर दी गयी है. आसपास के ग्रामीणों के अनुसार सोनामुनी हेम्ब्रम का पड़ोसी होपोन मुर्मू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. रविवार की रात में वह चापाकल पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए ले गए किंतु उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सोमवार को गांव में पंचायती हुई, जिसमें होपोन मुर्मू की मौत के लिए सोनामुनी हेम्ब्रम को डायन करार देते हुए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. पंचायती में सोनामुनी हेम्ब्रम का पुत्र भी मौजूद था. ग्रामीण बताते हैं कि पंचायती में ही उत्तेजित होकर उसने अपनी मां के ऊपर प्रहार कर दिया. सिर पर प्रहार होने से सोनामुनी हेम्ब्रम गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. लेकिन इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मंगलवार को हंसडीहा थाने की पुलिस छोटी रणबहियार के सबुआ टोले में अवस्थित मृतका के घर पहुंची तो मृतक के घर वालों के साथ-साथ पड़ोसियों ने भी इस तरह की किसी घटना से इनकार कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि घर के सभी सदस्य जितिया की पूजा देखने के लिए शनिवार को ही पड़ोस के गांव मकरा चले गए थे. घर में सोनामुनी हेम्ब्रम अकेली थी. जितिया की पूजा देख कर सोमवार को गांव लौटने पर देखा कि रास्ते में सोनामुनी का शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनामुनी शराब की आदी थी तथा शराब के नशे में ही गिरकर उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से भी इंकार कर दिया. परिजनों से एवं पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद हंसडीहा थाना की पुलिस टीम वापस लौट गयी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी :
छोटी रणबहियार के सबुआ टोले में डायन के आरोप में वृद्धा की हत्या की खबर पाकर पुलिस टीम जांच के लिए सबुआ टोला गयी थी. किंतु मृतका के परिजनों के साथ-साथ पड़ोसियों ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. उन लोगों ने मृत महिला के शराब के आदी होने तथा मौत का कारण शराब के नशे में गिर कर चोटिल हो जाना बताया है. साथ ही परिजनों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया है. कहीं से भी हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.– ताराचंद थाना प्रभारी, हंसडीहा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

