प्रतिनिधि,रामगढ़. एकला बीयू स्टार क्लब के तत्वावधान में, गरडा पहाड़ी, रामगढ़ में अमडा पहाड़ी पंचायत के गरडा पहाड़ी मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को समाप्त हुआ. इस प्रतियोगिता में दुमका, गोड्डा और पाकुड़ जिलों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. लीग दौर के बाद, पाकुड़ जिले से अंबाडीहा अमडापाड़ा, एकला बीयू रामगढ़ दुमका, गोड्डा से फ्रेंड्स क्लब बाड़ी बूटा, और रामगढ़ से टीएमवाईसी कोआम की टीमें अंतिम चार में पहुंचीं. फाइनल मुकाबला पाकुड़ जिले की अंबाडीहा अमडापाड़ा और दुमका जिले की एकला बीयू फ्रेंड्स क्लब के बीच हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रहीं. इसके बाद, मैच के विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें पाकुड़ जिले की टीम 03 के मुकाबले 05 गोल से विजयी रही. वहीं, गोड्डा की टीम तीसरे और टीएमवाईसी कोआम की टीम चौथे स्थान पर रही. विजेता टीम को जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने पुरस्कार के रूप में 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने 40,000 रुपये प्रदान किए. तीसरा और चौथा स्थान पाने वाली टीमों को आयोजन समिति द्वारा दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि इन योजनाओं का लाभ रामगढ़ और जामा के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी मिले. उन्होंने झामुमो संस्थापक दिशोम गुरु शिबु सोरेन के बारे में कहा कि वे दुर्भाग्यवश अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि गरडा पहाड़ी में गुरुजी की प्रेरणा से ही पिछले 19 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आयोजन समिति से अनुरोध किया कि आज से इस टूर्नामेंट का नामकरण गुरुजी के नाम पर कर दिया जाए. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ के झामुमो नेता शिवलाल मरांडी, छोटेलाल मंडल, नंदलाल राउत, बाबूलाल मुर्मू, अशोक मंडल, मदन मंडल, प्रेमचंद मंडल, रिंकु मंडल, सुलेमान बास्की, आयोजन समिति के सचिव शिवजतन मरांडी, अध्यक्ष पलटन टुडू, उपाध्यक्ष देवनारायण टुडू, उप सचिव संतोष मरांडी सहित रामगढ़, सरैयाहाट और पोड़ैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. मैदान के चारों ओर जगह न मिलने के कारण, मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग आस-पास के घरों की छतों पर चढ़ गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

